गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर गोल्डी यादव अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह लेती है। वह जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मिजाज मस्त कर देती हैं। वहीं टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ ऑडियंस के बीच आया है। जिसे सुनकर व देखकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चमकते सितारों वाली चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों का चैन चुराकर नींद उड़ा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड महँगे-महँगे गिफ्ट लेकर आता है। उसी सिलसिला में काले रंग की साड़ी भी लेकर आता है, जिसे पहनकर माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लगती है। उसे ब्लैक साड़ी में देखकर उसका हसबैंड बिना पलक झपकाए देखता ही रह जाता है। इस पर माही श्रीवास्तव बहुत खुश होती है और अपने सखियों के साथ इस बात का साझा करते हुए कहती है कि…

‘पेंहि काला साड़ी जब मारी उल्टा पल्ला, देखि देखि बड़ाई करे टोला मुहल्ला, गम गम गमके इतर सेंट मारि के ना, हम त मेहर हई राजा रंगदार के चलब हम झार के ना…’

इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय रंगदारी वाली फीलिंग आ रही थी। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है। ऐसे मजेदार सांग में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Previous post BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana
Next post “Sacred Symphony of Nature” Solo Show of Paintings by Samar Ghosh in Jehangir Art Gallery