Worlds Biggest Medical Camp In Mumbai on 17th Feb 2019

मुम्बई में विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल केम्प ।

मुम्बई – छत्रपति शिवाजी महाराज की 389 वी जयंती पर आगामी  17फरवरी2019 को मुंबई के वननॉम  ग्राउंड खेरवाड़ी बांद्रा पूर्व में एक मेगा मेडिकल केम्प लगने जा रहा है । इस मेडिकल केम्प में अनुमानतः 3 लाख से अधिक लोगो का मुफ्त चेकअप किया जाएगा , जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई और चश्मा का वितरण किया जाएगा । यही नहीं मेडिकल केम्प में शामिल होने वाले सभी लोगो को मुफ्त में  बीमा भी किया जाएगा । आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर एवं एसोसिएट ग्रोवेलु कंपनी , वोकार्ड फाउन्डेशन डॉक्टर हुज़ाफ़ , मेडिकल सलाहकार डॉक्टर द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,इस केम्प में कोई भी शामिल हो सकता है ।

केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार और ग्रोवेलु कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत चोपड़ा ,डॉक्टर वाघमारे,एवं तमाम पदाधिकारी   ने प्रेसवार्ता के द्वारान बताया कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना है । इस मेगा मेडिकल कैम्प में  महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र सरकार के कई बरिष्ट मंत्रीगण एवं  फिल्म जगत से  कई नामी गिरामी अभिनेता व अभिनेत्री मौजूद रहेंगी । मेगा मेडिकल केम्प का  प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह) की टीम कर रही हैं। मेगा मेडिकल केम्प में गिनीज बूक ऑफ़ वर्ल्ड और एशिया बुक वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुकी है ।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Previous post 15 Women Entrepreneurs Honoured at Indywood Film Carnival
Next post Indranee Talukder’s Film Khandala Night Released