RKHIV Aids Research & Care Centre Conduts World’s Biggest Medical Camp In Mumbai on 17th Feb 2019

मुम्बई में विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल केम्प ।

मुम्बई – छत्रपति शिवाजी महाराज की 389 वी जयंती पर आगामी  17फरवरी2019 को मुंबई के वननॉम  ग्राउंड खेरवाड़ी बांद्रा पश्चिम  में एक मेगा मेडिकल केम्प लगने जा रहा है । इस मेडिकल केम्प में अनुमानतः 3 लाख से अधिक लोगो का मुफ्त चेकअप किया जाएगा , जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई और चश्मा का वितरण किया जाएगा । यही नहीं मेडिकल केम्प में शामिल होने वाले सभी लोगो को मुफ्त में  बीमा भी किया जाएगा । आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर एवं एसोसिएट ग्रोवेलु कंपनी  द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,इस केम्प में कोई भी शामिल हो सकता है ।

केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार और ग्रोवेलु कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत चोपड़ा    ने प्रेसवार्ता के द्वारान बताया कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना है । इस मेगा मेडिकल कैम्प में  महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र सरकार के कई बरिष्ट मंत्रीगण एवं  फिल्म जगत से  कई नामी गिरामी अभिनेता व अभिनेत्री मौजूद रहेंगी । मेगा मेडिकल केम्प का  प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह) की टीम कर रही हैं। मेगा मेडिकल केम्प में गिनीज बूक ऑफ़ वर्ल्ड और एशिया बुक वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुकी है ।

—Akhlesh Singh (PRO)

Previous post Meri Jung Mera Faisla Bhojpuri Film Of Mithila Talkies Releasing Shortly
Next post Power Star Pawan Singh’s Song Gets Viral, Records Two Million Views A Day