बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा की दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ के ट्रेलर में दिखा रौद्र अवतार

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा अब भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह के भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ की अपार सफलता के बाद साउथ व भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मेघा श्री के साथ भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ से एक्शन मूड में तहलका मचाने के लिए कमर कस लिये हैं। बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी राहुल शर्मा और मेघाश्री के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ इस फ़िल्म के ट्रेलर में राहुल शर्मा लंबे बालों और दाढ़ी में रॉउडी लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें खतरनाक एक्शन करते हुए लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। उनकी एक्टिंग, लुक और एक्शन देखकर फ़िल्मी गलियारों में चर्चा जोर शोर से हो रही है कि राहुल शर्मा के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के हीरो जैसा दमदार एक्टर मिल गया है।

गौरतलब है कि निर्माता प्रदीप के. शर्मा और सह-निर्मात्री अनीता शर्मा द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ के निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म की बहुत ही जबरदस्त कहानी है, जिसमें परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और रोमांच भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल शर्मा, मेघाश्री, कुणाल सिंह, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनीत विशाल, मोना राय, कादिर शेख, आयुषी यादव, प्रकाश जैस, संभू राना, रवि तिवारी, रवि शेखर सिन्हा, के. के. गोस्वामी, संजना वर्मा, डॉली गुप्ता, सशि मिश्रा, पूजा हैं। इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद  राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। छायांकन महेश वेंकट ने किया है। गीतकार आशुतोष तिवारी, शेख मधुर, धरम हिंदुस्तानी लिखे गीतों को संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, सुगम सिंह, संध्या सरगम, ज्योति शर्मा हैं। कला विजय श्रीवास्तव, मारधाड़ दिलीप यादव, बैकग्राउंड म्यूजिक बी.एम.वी., नृत्य रिक्की गुप्ता, संकलन कोमल वर्मा, वेशभूषा बादशाह खान का है। पब्लिसिटी डिजाइनर नरसू, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। विजुअल प्रमोशन विकास पवार, कलरिस्ट हेमंत थापा, पोस्ट प्रोडक्शन लैब ऑडियो लैब, मिक्सिंग इंजीनियर धीरज पुजारी (मुन्ना), वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, सह-निर्देशक रवि तिवारी, सहायक निर्देशक कुलदीप मिश्रा, सोनू, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर & प्रोजेक्ट हेड गौरव पटेल, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषि श्रीवास्तव, लाइन प्रोड्यूसर (लखनऊ) रिजवान खान (प्रिज्म प्रोडक्शन) हैं।

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा की दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘मांग भरो सजना’ के ट्रेलर में दिखा रौद्र अवतार

Previous post आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के प्रिमियर में जोरदार स्वागत
Next post Inauguration Of The International Conference On “Environment, Climate & Human Living Conditions In The Light Of The United Nations Sustainable Development Goals.”