माही श्रीवास्तव और अर्जुन पांडेय का रोमांटिक गीत ‘पहिला प्यार हमाय’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय का बहुत ही प्यारा रोमांटिक गाना ‘पहिला प्यार हमाय’ ऑडियंस के बीच प्रस्तुत किया गया है। पहली नजर का पहला प्यार के थीम पर बनाया गया यह गाना देखकर हर किसी का मन बहुत प्रसन्न हो रहा है और गाने की धुन पर लोग बरबस ही झूमने लगते हैं। इस गाने में बनारस की गलिया, गंगा घाट और गंगा आरती का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है, जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है। आंखों के रास्ते दिल में उतर जाने वाला यह प्रेम कहानी बड़ी प्यारी लग रही है। इस गाने के वीडियो में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और अर्जुन पांडेय की रोमांटिक लव स्टोरी देखते ही बन रही है। दोनों की जोड़ी गाने में बहुत ही शानदार नजर आ रही है।

इस गाने की शुरुआत साईकिल रिक्शा स्टैंड से होती है। जहाँ पर सैलानी के रूप में माही श्रीवास्तव का बनारस की सैर करने आती है और रिक्शा चालक अर्जुन पांडेय से बनारस घुमाने के लिए बात करती है। बनारस पर्यटन के दौरान ही आँखों ही आँखों में माही से अर्जुन को प्यार हो जाता है और अपने दिल का हाल गानों के जरिये बयाँ करते हुए कहते हैं कि…

‘हम कही कि ना कही, बात दिल मा बा यही, हम भला छुपाई कइसे, बात ना बताई कइसे, मन मा तू बसि गउ, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय, कि तू ही हउ पहिला प्यार हमाय…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रोमांटिक गीत ‘पहिला प्यार हमाय’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर अर्जुन पांडेय ने रोमांटिक मूड में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही सिंगर एक्टर अर्जुन पांडेय ने अलग अंदाज में अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार वीके ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिषेक पांडेय ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर, डीओपी और एडीटर सूरज राजपूत हैं। रिकॉर्डिंग इंजीनियर दीपक आर्या हैं। मिक्स एंड मास्टर अरविंद सोनू हैं। कोरस अभिजिता चौहान, माही विश्वकर्मा ने किया है।  डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोजपुरी संगीत जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स हमेशा एक से बढ़कर एक लोकगीत दर्शकों के बीच लेकर आती है। जिससे ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट होता है। इसी कड़ी में यह रोमांटिक सांग ‘पहिला प्यार हमाय’ की मेकिंग काफी अलग फिल्मों की शूटिंग की तरह किया गया है। इस गाने में परफॉर्म करके काफी अलग अनुभव मिला है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं अर्जुन पांडेय ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर का मैं कायल हो गया हूं। वे भोजपुरी गीत-संगीत को नई पहचान व मुकाम दिला रहे हैं। यह गाना जो उन्होंने रिलीज किया है, ऐसा सांग बनाने के लिए कोई नहीं सोच सकता है। इस गाने में काम करके मुझे बहुत खुशी हुई है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देता हूँ। इस गाने को पसन्द करने के लिए सभी ऑडियंस को धन्यवाद देता हूँ।’

माही श्रीवास्तव और अर्जुन पांडेय का रोमांटिक गीत ‘पहिला प्यार हमाय’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Previous post Onefuture’s Youth Leader From India Calls On Trump-Putin Summit In Alaska To Build A Historic Bridge Of Trust And Peace
Next post FRAGMENTS OF SILENCE An Art Exhibition By 6 Contemporary Renowned Artists In Jehangir Art Gallery