शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बहुत ही पावन और महत्वपूर्ण होता है। शिवालयों पर भक्तों व कांवरियों की लंबी कतार देखकर मन श्रद्धा व भक्तिमय हो जाता है। चहुँओर बोलबम, बोलबम की गूँज सुनकर मन मयूर झूम उठता है। ऐसे में इस साल के सावन के पहिला सोमवार को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ लेकर आई है। जिसे भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं।

इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव लाईनदार पीली साड़ी पहने पूजा की थाली लिए शिवजी पूजा करने के लिए जाती हुई दिख रही हैं। वह अपनी सखियों के सवाल का जवाब देते कहती है कि…

‘भंगियां धतुरवा बेल के पतइया लेके करीले जल ढारी ये सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी, नीमन मिली घरवा, नीमन मिली वरवा, अभी ले बानी कुँवारी सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘एक बार फिर मेरी आवाज में गाया हुआ बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस बोलबम गीत को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सबसे पहले तो सावन का पहला सोमवार की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं। भोले बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। साथ ही मैं धन्यवाद देना चाहती हूं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का जो मुझे और मेरी फिल्मों का गानों को अपना भरपूर प्यार देते हैं। सोमवारी व्रत पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है, इस गीत के वीडियो में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Previous post FFI Announces The Opening Of Applications For India’s Entry To The 98th Academy Awards – OSCARS
Next post आईलीड ने एआई फिल्म फेस्टिवल और एआई-जनित फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की घोषणा की