KAJARI MAHOTSAV 2019 Closing Ceremony Held In Bandra Mumbai

“कजरी महोत्सव 2019 समापन समारोह कार्यक्रम”

मुम्बई में कजरी महोत्सव महाकुम्भ 2019 ! दिनांक 18 अगस्त रविवार को रंगशारदा ऑडिटोरियम बांद्रा में ! 20 दिवसीय कजरी महोत्सव समापन समारोह कर्यक्रम आयोजन किया गया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश खेर,अमरजीत मिश्रा स्टेट मिनिस्टर महाराष्ट्र, आशीष शेलार कैबिनेट मिनिस्टर महाराष्ट्र,श्री मति स्वाती पाण्डेय पोस्ट मास्टर जनरल मुम्बई,निषिगंधा नाईक वैज्ञानिक,राकेश सिंह,शम्भु सिंह, व तमाम अभियान संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे,

 

आपको बता दु की अभियान संस्था के संस्थापक और समारोह के आयोजक अमरजीत मिश्रा बताते है कि पूरे मुम्बई में 20 से ज्यादा कजरी महोत्सव 2019 किआ गया ! और आज रविवार 18 अगस्त को रंगशारदा में समापन किआ गया ! साथ ही नारी शक्ति को सम्मानित किया गया ! सम्मान पाने वालों में स्वाति पाण्डे,निषिगंधा नाईक,व तमाम महिलाओं को सम्मानित किया गया ! वही कैलाश खेर का उन्होंने आभार प्रकट किया और क्या कहा आइये सुनवाते है आपको !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Sonu Singh Rajput A Soulful Casting Director Of Optimystix Entertainment Pvt Ltd
Next post Children’s Welfare School Send Help & Relief for the victims of the floods in Sangli – Satara- Kolhapur Maharashtra