World Icon Award In Sri Lanka

श्रीलंका में सम्पन्न हुआ वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड

वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स प्रतिवर्ष विदेश में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड्स समारोह की श्रंखला में इस वर्ष भी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक बीएमआईसीएच सभागार में समारोह का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ अवार्ड में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे ।

 

कार्यक्रम के निर्देशक दुष्यंत सिंह ने बताया कि समारोह में तकरीबन 8 देशों की हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य क्रमशः श्री अतुल मोहन श्री विभव तोमर श्री प्रदीप चांदीरामानी डॉक्टर रितु सिंह व अवार्ड की प्रतिनिधि डॉक्टर प्रतिमा तोतला मुख्य रूप से मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड  हस्ती व निर्देशक दुष्यंत सिंह ने किया श्री महिंदा राजपक्षे ने कार्यक्रम की बेहद प्रशंसा की व वैश्विक तौर पर ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया कुल मिलाकर श्रीलंका की धरती पर या एक शानदार आयोजन था ।

Previous post Arya Films Upcoming Hindi Film Doordarshan Shooting In Progress In Mumbai
Next post Visionary Model Turn Actress Nivedita Chandel Turns Fashion Entrepreneur And Music Godmother