Ishmeet Singh Actor celebrated Auspicious Guru Nanak Dev Jayanti
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इश्मीत सिंह जी ने अपनी पूरी श्रद्धा और नमन व्यक्त करते हुए गुरु नानक देव जयंती के शुभ अवसर पर बड़ी उत्सुकता के साथ यह पर्व मनाया,और उन्होंने गुरुद्वारे जाकर गुरु नानक देव जी को पुष्प अर्पित किए|
और उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी सिख समुदाय के प्रथम धर्म गुरु और मानव धर्म के रचनाकार हैं,गुरुजी ना केवल एक धर्म या किसी विशेष धर्म के गुरु थे बल्कि संपूर्ण सृष्टि के जगद्गुरु थे इश्मीत सिंह जी ने नानक जी के उपदेश “इमानदारी व दृढ़ता से कमाई कर,’आय’ का कुछ भाग जरूरतमंदों को दान करना चाहिए”यह बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी जरूरतों से ज्यादा ‘आय’करते हैं तो उसमें से कुछ मदद उन जरूरतमंदों को करे जिन्हें उसकी ज्यादा जरूरत है|
यह कहकर इश्मीत जी ने अपने बड़े और नेक दिल होने का सबूत फिर एक बार अपने चाहने वालों के प्रति दिखाया शायद इसलिए क्योंकि वह महान आत्मा गुरु नानक देव के उपदेश अनुसार चलते हैं|
More Stories
पंजाब बाढ़ त्रासदी में मेघाश्रेय संस्था बनी सहारा
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने 150 सदस्यीय टीम के साथ संभाला मोर्चा मुंबई। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों...
बिपिन मिश्रा: उत्कृष्ट परोपकारी
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी डॉ. बिपिन बिहारी मिश्रा एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित परोपकारी और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। 61...
डॉ. कालू शेख – आयुर्वेदिक चिकित्सक जो निःसंतान दंपतियों को दे रहे हैं नई उम्मीद
कोलकाता, पश्चिम बंगाल – डॉ. कालू शेख, पिता श्री मुक्तार शेख, निवासी 77/2/3 साधोना औषधालय रोड, पी.ओ. श्रीभूमि, कोलकाता, उत्तर...
अनुराधा दीपक करवा : बच्चों के लिए समर्पित जीवन
जय श्री कृष्ण। बार्शी की सुप्रसिद्ध समाजसेविका और शिक्षिका अनुराधा दीपक करवा बचपन से ही नृत्य और नाटिका के क्षेत्र...
अक्षय कुमार और अमृता फडणवीस के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार भी जुहू बीच की सफाई मे हुए शामिल, मुफ्त मेडिकल कैंप मे दवाएं भी वितरित की
मुम्बई. आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने इस साल 7 सितंबर को...
30 अगस्त, शनिवार को, वैष्णव बिज़नेस नेटवर्क ने विले पार्ले पश्चिम स्थित विश्वकर्मा बाग में एक व्यापार मेले का आयोजन किया।
उद्घाटन समारोह में विले पार्ले विधानसभा सदस्य श्री पराग अलवानी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में, श्री पराग अलवानी ने VBN...