Nidhi Jha’s Coming Film First Schedule Completed
निधि झा की हैशटैग आई एम पिंगला का पहला शेड्यूल पूर्ण
सीके आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म हैशटैग आई एम पिंगला की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा कर लिया गया है। फिल्म के निर्माता चन्द्रकान्त वी गुडला हैं। लेखक निर्देशक निशांत झा हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में करोड़ों दिलों पर राज कर रही अदाकारा निधि झा अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं। छायांकन विंस्टन जोसे ने किया है। केंद्रीय भूमिका में निधि झा हैं।
यह एक सत्य घटना पर आधारित महिला प्रधान फिल्म है। जिसमें निधि झा किरदार के साथ पूर्णतः न्याय करते हुए जीवंत कर दी हैं। निधि झा की आने वाली भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनियां, मंदिर वहीं बनायेंगे, मैं नागिन तू सपेरा, या अली बजरंग बली, जूनून, है इश्क़ कबूल आदि हैं।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
More Stories
श्री देवनारायण मंदिर मेले में पहुँचीं अभिनेत्री रुचि गुर्जर, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ उठाई बुलंद आवाज
(राजस्थान)। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई कस्बे स्थित जोधपुरिया श्री देवनारायण मंदिर में भादवी छठ पर आयोजित ऐतिहासिक मेले...
रत्नाकर कुमार ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में
भोजपुरी सिनेमा में नित नई लकीर खींचने वाले फिल्म निर्माता एवं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने...
खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'झुलनिया ले अइहा' ऑडियंस...
चेतना पाठक के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू
तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर बैनर के तले भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और सुपर स्टार अंशुमान सिंह अभिनीत...
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
सावन के मन भावन माह में शिव शंकर भोलेनाथ पर भोजपुरी की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक...
Shrit Chaande Has Become An Inspiration For Thousands Of Youth Today Who Want To Come To The Bollywood Industry
A girl from a small village with a special personality had an extraordinary dream. That dream was to make her...