गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी की फेमस सिंगर गोल्डी यादव और भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी जब भी एक साथ आती है तो बड़ा धमाल मचा देती है। ऐसे में गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा भोजपुरी देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ ऑडियंस के रिलीज होते ही वायरल  हो गया है। यह देवीगीत इतना प्यारा है कि  देखते ही देखते लाखों की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज हासिल कर लिया है। यह देवीगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को संगीतप्रेमी खूब पसंद कर रहें हैं। इसका फिल्मांकन देखकर मन को बहुत अच्छा लग रहा है। जिस तरह से इस  गीत के बोल लिखे गए हैं, उसी तरह से इसका पिक्चराइजेशन भी किया गया है। इस गीत में माही श्रीवास्तव को माता जी की अनन्य भक्तिन के रूप में दिखाया गया है, जो देवी माता के आगमन की तैयारी में जुटी हुई है। वह कुआँ से घड़े के पानी भरकर लाती है और घर की साफ-सफाई करके पूरा घर सजा रही है। सहेलियों के साथ फूलों की माला बना रही है। अपने पति को पैसे देकर बाजार से सामाग्री लाने के लिए भेजती है। माही श्रीवास्तव पीली चमकदार साड़ी पहने फूलों का हार बनाते हुए अपने सखियों से कह रही है कि…

‘अरे रुनझुन बाजत बावे पैजनिया अरे आवत बाड़ी, आजु माई महरानिया अरे आवत बाड़ी ना, सोने के मचियवा पर लइके असनिया, अरे आवत बाड़ी, आजु माई महरानिया अरे आवत बाड़ी ना…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने  भक्ति में डूबकर अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है और संगीतकार छोटू रावत ने म्यूजिक दिया है। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा तथा कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस देवीगीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह देवीगीत से माता जी की भक्ति से भरपूर है, जिसमें अदाकारी करके मुझे दिल से बहुत खुशी हुई थी। माता जी की भक्ति से ओत-प्रोत इतना बेहतरीन देवी गीत की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद। इस गीत को लाखों की तादात में प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को धन्यवाद देती हूं।’

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

Previous post ABDUL AHAD And ASAD SABRI – The Young Torchbearers Of The Sarangi Sabri Family
Next post Actress Nivedita Chandel Showcases Beauty, Grace, And Desert Vibes In A Stunning Dubai Photoshoot