पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पॉवर स्टार’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पवन सिंह और क्यूट एक्ट्रेस मधु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म का जब से फर्स्ट लुक आया है तब से उनके फैंस और ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस फ़िल्म का पवन सिंह और एक्ट्रेस डिम्पल सिंह की मस्त अदाकारी में नया सांग ‘रंगदारी’ रिलीज किया गया है। जिसे अपने खास अंदाज में पवन सिंह गाकर सबको मस्त कर दिया है और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है। उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर खुशी कक्कड़ ने। उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत मधुर लग रही है। बात करें इस गाने के वीडियो की तो इसमें पवन सिंह डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट और आंखों में स्टाइलिश चश्मा लगाये डांस क्लब में एंट्री करके सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं ब्लैक ऑउटफिट एक्ट्रेस डिम्पल सिंह क्लब डांसर के रूप में अपने हुश्न की बिजली गिरा रही हैं। इस गाने में जहाँ डिम्पल सिंह अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को मोहित करना चाहती हैं तो वहीं पवन सिंह अपने निराले अंदाज में रंगदारी दिखाने की बात करते हैं। वाकई यह सांग काफी मजेदार है, जोकि बिग लेबल पर फिल्माया गया है।

इसके वीडियो में डिम्पल सिंह डांस का तड़का लगाते हुए कहती हैं

कि ‘आवा स्टाटर संघे क्वाटर पिलाई दिहीं, पूरा कर दी मन्नत ये जन्नत दिखाई दिहीं…

तब पवन सिंह अपने स्टाइल में कहते हैं कि…

स्टाइल त गजब बा…

‘हम फँसब ना काला बजारी में, सभे अझुराइल जाता नारी में हम रंगदारी में…’

इस गाने को गीतकार प्रिंस परदेशी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी।

फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है।

एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ बृजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या-विष्णु का है।

पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज

Previous post Sunita Shivdas Baba Alias Arpita A Businesswoman Has Been Honored With The India International Influencer Award 2024 By Mannara Chopra In Bangkok
Next post ऋषभ कश्यप गोलू और संजय पांडेय की तुरहा फिल्म्स प्रस्तुत ‘प्रोडक्शन नं०1’ का भव्य मुहूर्त शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में संपन्न