दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2024 धूम धाम से सम्पन मुंबई में

दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2024 में रहीं हाज़िर पूनम ढिल्लों, अनिल शर्मा, दीपक तिजोरी, रोहित राय, मनीष वाधवा, प्रियामणि, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अर्चना गौतम, राजपाल यादव, चाहत पांडेय जैसी हस्तियां

दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन मुम्बई के  मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में किया गया जहां बॉलीवुड की कई हस्तियों को इस प्रतिष्ठित पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। लिजेंड्री अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, राजश्री प्रोडक्शंस के निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, ग़दर डायरेक्टर अनिल शर्मा, ऎक्टर डायरेक्टर दीपक तिजोरी, रोहित राय, ग़दर 2 फेम मनीष वाधवा, साउथ ऎक्ट्रेस प्रियामणि, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री सिमरत कौर, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, टीवी एक्टर करण मेहरा, रवि गोसेंन,राजपाल यादव, रॉनी रॉड्रिग्स, राकेश बेदी, नथ सीरियल फेम चाहत पांडेय, नागिन 6 के लीड ऎक्टर श्रेय मित्तल और कॉमेडियन वीआईपी सहित कई सेलेब्रिटीज़ इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।

बता दें कि दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष अशफाक खोपेकर हैं, जो पिछले कई वर्षो से दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे हैं।

दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड 2024 से फ़िल्म मेकर मुकेश मोदी, गुफी पेंटल, पितोबाश, रुषद राणा, पद्मश्री अली गनी, बृजेन्द्र काला, नीतू जोशी, ऎक्टर रवि गोसाईं, गीतकार ए एम तुराज़, गायक अमन त्रिखा को भी सम्मानित किया गया। गायक शाहिद माल्या की बेटी ने  उनके नाम की ट्रॉफी स्टेज पर ली। टेक्निशियन में गदर २ के  सिनेमाटोग्राफर  नजीब खान, मुझीक डायरेक्टर किशोर शर्मा,महेश शर्मा,सुरेंद्र सालवी  बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, उल्हास नानदरे बेस्ट आर्ट डायरेक्टर, को‌ संन्मानित किया गया।

दर्शन कुमार ने बताया कि इस तरह के अवार्ड से हम कलाकारों को गर्व महसूस होता है और जिम्मेदारी का एहसास भी होता है।

उल्लेखनीय है कि “दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स” भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है जिससे हिंदी सिनेमा के कई वरिष्ठ कलाकारों को पहले सम्मानित किया गया है। 2015 से अपनी अध्यक्षता में अशफाक खोपेकर फ़िल्म इंडस्ट्री के तकनीशियन और जरूरतमंद कलाकारों को पेंशन और चिकित्सा सम्बन्धी हर संभव लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि दादा साहेब फाल्के फिल्म फॉउंडेशन अवार्ड्स एकमात्र ऐसा पुरुस्कार है जो कलाकारों के साथ साथ परदे के पीछे के तकनीशियन को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करता आया है।

दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2024 धूम धाम से सम्पन मुंबई में


Previous post Madhu Mohit’s Makeover Studio Is Quite Famous And Is Located In Goregaon, Mumbai
Next post Radha Kohinoor Actress And Model Has Done Many Print Ads For Many Popular Brands And Products