जीनियस इंडियन अचीवर्स अवार्ड शो का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न

मुम्बई। पिछले दिनों मुम्बई और अहमदाबाद में 75वीं आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जीनियस इंडियन अचीवर्स अवार्ड (जीआईएए) 2020 – 21 समारोह का आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया एंड जीनियस फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन सोलंकी ने कर्मवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अंधेरी पश्चिम में सफलतापूर्वक किया। जिसका उद्देश्य देश व समाज के भिन्न भिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर लोगों के बीच कला के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है। इस समारोह को व्यवस्थित रूप से करने में आकाश सोलंकी, संजय नार्वेकर और सुषमा नार्वेकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी अवसर पर 75 इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर्स सहित कोरोना वारियर और दुनियाभर के 25 अतिथियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सेरपुरिया (गाजीपुर), हेमराज शाह (पत्रकार), फिरोज ईरानी (गुजराती अभिनेता), पुलकित खरे (डीएम, पीलीभीत), के.पी. सिंह (नोडल ऑफिसर), केतन रावल (वैनिटी किंग, मुंबई), अनिल काशी मुरारका (व्यवसायी), अभिनेता हितेन कुमार, अभिनेत्री प्रतिमा टी, हेमंत महले (संगीतकार) की उपस्थिति रही।

राघव मालपानी (युवा पियानोवादक), मधुकर कांबले (महाराष्ट्रियन गोंधल डांसर), प्रतीक मोहिते (सबसे छोटा बॉडी बिल्डर), रोनिश वाघ (सबसे कम उम्र का गायक), संज्या सरस्वती (लेफ्ट हैंड वायलिन प्लेयर) और तेलांगना के सिंगर गौस हैदर ने कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति पेश की।


जीनियस इंडियन अचीवर्स अवार्ड शो का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न

Previous post Parliamentarian Officer Dr Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan Mumbai
Next post Ek Ladki Song recorded By Director Sajan Agarwal staring Aman Verma – Ruchi Gujjar and Jubin Saha