निरहुआ ने बनाई गाय के गोबर से गणेश मूर्ति दिया जल प्रदूषण रोकने का संदेश

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनाई है और जल प्रदूषण रोकने का संदेश भी दिया है कि “अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा।”  यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को भेंट दिया। दरअसल पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं। इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह अनोखी और स्पेशल मूर्ति बनाई है। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। निरहुआ कलाकार हैं, मगर वे मूर्तिकला में भी माहिर हैं। यह उनके फैन्स के लिए भी एक सरप्राइज है।

बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिल रहा है। दिनेशलाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है। किन्तु एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। फ़िल्म “गोबर धन” में दिनेशलाल यादव निरहुआ और साउथ अभिनेत्री मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं। डीओपी सरफराज आर खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं। लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं। प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया कर रही है।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।

Previous post A Mesmerising Rendition Of Nazar Nazar Se By Sameer Khan On Tips Official’s Youtube Channel For Skoda Presents Tips Rewind
Next post यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?