Gudi Padwa 2019 Celebrated By Vishwa Sindhi Seva Sangam Mumbai At Lokhandwal Andheri

मुम्बई: चैत्य मास के नवरात्रि को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाते है ! गुड़ी पड़वा के दिन की शुरुआत अनुष्ठान के बाद तेल स्नान से होता है ! शास्त्रों के अनुसार इस दिन तेल स्नान को सुभ माना गया है ! किसी भी कार्य का सुभारम्भ करने से पहले तेल स्नान उत्तम माना जाता है ! ऐसा करने से आर्थिक तंगी आड़े नही आती

आपको बता दे कि आज मुम्बई अंधेरी स्थिति लोखंडवाला में गुड़ी पड़वा 2019 ! नव वर्ष के पावन पर्व पर रथ यात्रा निकाली गई ! इस रथ यात्रा में लगभग 5 हज़ार लोग और 25 से ज्यादा अलग अलग कल्चर और अलग अलग धर्म सम्प्रदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर झांकी में हिस्सा लिया ! अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम मुम्बई द्वारा झूले लाल की रथ यात्रा निकाल कर समाज को संदेश देने का काम किया गया ! इस अवसर पर फाउंडर मेम्बर गोपाल जी ! मुम्बई अध्यक्ष मनोज बदलानी ! और महिला विंग की नेशनल प्रेसिडेंट भारती छाबरिया मैजूद रही ! वही भारती छाबरिया का क्या कुछ कहना था आप खुद सुन लीजिये

Previous post Ranvir Shorey Starrer On The Ramp Never Ending Show Hindi Film Releasing Shortly
Next post Miss India World Wide Shree Saini Gets A Rousing Reception In South Africa