जलेबी बाई ऋतु पाठक बन गई ढिंचक सरफिरी चुनरिया छोड़ सोशल प्लेटफार्म पे आये सुधाकर शर्मा

सलमान खान की नायिकाओं की चुनरिया उड़ाते रहे चर्चित गीतकार सुधाकर शर्मा ने अपना प्लेटफार्म तो नहीं पर पैंतरा ज़रूर बदल लिया है। अब वह भी डिजिटल गजट की नाईं अपडेटेड हैं और नये अंदाज के आइटम नंबर लिखना आरम्भ कर दिया है। अभी हाल ही में हिन्दी फिल्म ““सुशासन”* के लिए शर्माजी ने एक आइटम नंबर लिखा जो सोशल नेटवर्किंग से संबंधित/ संदर्भित शब्दों से सराबोर एक फड़कता गीत है। इसे जलेबी बाई गाकर चर्चा में आई ऋतु पाठक ने एक बिंदास अंदाज में आया है। संगीत देने वाले युवराज मोरे ने कहा, यह गीत इतना मॉडर्न और ट्रेंडी है कि ऋतु को लोग सरफिरी सरफिरी बोलने लगेंगे। सुधाकर जी ने अपने पुराने ट्रेंड चुनरिया को छोड़कर यह गीत – ढिंचक सरफिरी – लिखा है जो काबिले तारीफ है। युवराज मोरे ने गीत के मुताबिक ही नये अंदाज का म्यूजिक दिया है।

वसुन्धरा फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा० लि० कृत हिन्दी फिल्म “सुशासन” का आइटम नंबर गीत – “ढिंचक सरफिरी” – हाल ही में ऋतु पाठक के स्वर में कृष्णा ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो, एस वी रोड, गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई में रिकॉर्ड किया गया। सुधाकर शर्मा द्वारा रचित इस गीत के लिए संगीत युवराज मोरे” ने दिया है। फिल्म के निर्माता “मनीष कुमार सिंह, सह  – निर्मात्री निवेदिता देव तथा लेखक – निर्देशक दीपक पाण्डेय हैं।

 

जलेबी बाई ऋतु पाठक बन गई ढिंचक सरफिरी  चुनरिया छोड़ सोशल प्लेटफार्म पे आये सुधाकर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post FASHION RUNWAY OF INDIA 2024 1st Season Held In Bengaluru By Showtheeme Production
Next post NOZA SHEIKH Has Worked In Advertisements Of Many Companies Like Tanix, Titan, Max Etc.