लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया

उत्तर प्रदेश।। आजकल फिल्म कंटेंट को लेकर फिल्म निर्देशकों का रुझान वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानियों पर है । इसलिए भोजपुरी फिल्म निर्देशको का भी रुझान मजबूत एवं वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानी पर काम कर सार्थक सिनेमा बनाने के तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जाने-माने भोजपुरी फिल्म लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला महिला प्रधान फिल्म धर्म-अधर्म बनाने का निर्णय लिया। जिसमें मुख्य नायिका के रूप में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया। यह भोजपुरी फिल्म शिवराम फिल्म् एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी । जिसके निर्माता शिवराम  है तथा लाइन प्रोड्यूसर राकेश कुमार ऊर्फ भोला बाबा है । इस फिल्म के लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला है । इसके पहले आर के शुक्ला ने भोजपुरी के कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं जैसे कि बागी भईले सजना हमार,माटी हमरे गांव के , रखिहा देशवा के लाज,मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना, जनता दरबार, सपनों का सफर इत्यादि । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं। इस फिल्म के संगीतकार सावन कुमार है।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म की कहानी आम महिला के व्यक्तिगत के जीवन की संघर्ष के समय महिला अपने निर्णय एवं अपने कर्तव्यों का कैसे निर्वहन करें इस पर विशेष बल दिया गया है। और यह फुल एक्शन वाली फिल्म है। बाकी आप को बता दू कि फिल्म के टेक्नीशियन एवं कलाकारों का चयन किया जा रहा है। और जल्द ही यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ जाएगी यह जानकारी फिल्म के पी आर ओ अरविंद मौर्या ने दी।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया

Previous post अनुज कुमार ओझा नए सिंगर, कलाकार, डांसर्स के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का कर रहे हैं निर्माण उनके अपकमिंग पंजाबी अल्बम “सारी दुनिया” में नज़र आएंगे पंजाब के हुनरमंद कलाकार
Next post Nature Fights The Battle For Cancer Kids Through Sanjukta Arun’s Painted Ballads