Shramik Special Train Left For Lucknow Carrying 1230 Workers From Mumbai

मुम्बई से 1230 श्रमिकों को लेकर,लखनऊ के लिये रवाना हुईं श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मुम्बई से 25 मई 2020 को ईद के सुभ अवसर पर.1230 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, देश भर में लॉकडाउन के चलते लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भाजपा सांसद पूनम ताई महाजन सुषम सावंत भाजपा अध्यक्ष (उत्तर मध्य जिला) एंड अनिल उपाध्याय यूथ आइकॉन व (भाजपा लीडर कालीन विधानसभा) के अथक प्रयास से ये कठिन कार्य सम्भव हो पाया है.
*अनिल उपाध्याय * भाजपा लीडर ने बताया की पूनम ताई महाजन और राधा कृष्णा सेवा मंडल, कालीन वेलफेयर एसोसिएशन के मदद से अब तक 6000 प्रवासी मजदूर को उनके गॉव भेज चुके है,उन्होंने कहा की तमाम कठिनाइयों के बावजूद,मैं और मेरी पूरी टीम दिल से काम कर रही है,काम करते करते ये भी डर बना रहता है कि,कही कोरोना वॉरियर्स संक्रमित ना हो जाय,इसके बावजूद युद्ध अस्तर पर काम चल रहा है, प्रवासी मजदूर का फॉर्म भरने से लेकर,जब तक प्रवासी मजदूर उसके घर नही पहुंच जाता,तब तक फॉलोअप चलता रहता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई कोई प्रवासी मजदूर जब अपने परिवार में पहुच जाता है,और फिर वहां से फोन करके धन्यवाद करता है, और कोई कोई तो अपने परिवार से फोन पे बात करवाता है, उनकी बातें सुनकर आंखे भर आती है, तब लगता है कि और काम करना है, तब तक काम करना है, जब तक आखिरी कतार में खड़ा व्यक्ति अपने घर सुरक्षित ना पहुच जाय.
साथ ही अनिल उपाध्याय ने बताया कि हमने अपने कोरोना वारियर्स टीम का 10 लाख का अंसोरेन्स करवाया है, ताकि काम करते वक्त कोई घटना हो जाय तो, ये रकम उनके परिवार को मिलेगा, जिससे उनके सामने रोटी की समस्या ना खड़ी हो.


गौरतलब तलब हो कि सांसद पूनम महाजन और प्रशासन की मदद से बसों की व्यवस्था की गई थी, बस में बिठाकर कर बांद्रा रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां प्रत्येक प्रवासी मजदूर की स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद प्रत्येक मजदूर के लिए खाने का पैकेट और पानी का बोतल देकर, ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किआ गया.
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर अनिल उपाध्याय समेत सुषम सावंत, पोलिस प्रशासन,स्वास्थ अधिकारी, प्रसासनिक अधिकारी, रेलवे अधिकारी मौजूद रहे,और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे.

Previous post Shramik Special Train Left For Lucknow Carrying 1230 Workers From Mumbai
Next post Debutant Director Haider Khan Gives World Cinema Its First Feature Film On World’s Biggest Rohingya Genocide Based On True Events – About Unsung Special Forces INDIAN Paras Which Are Known As The Maroon Berets Of Our Nation