Meri Jung Mera Faisla Bhojpuri Film Of Mithila Talkies Releasing Shortly

मिथिला टाकिज की सातवीं फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला का प्रदर्शन शीघ्र

भोजपुरी सिनेमा के लिये इस साल जबरदस्त होने वाला है। इस साल भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर मिथिला टाकिज की सातवीं फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला रिलीज होने वाली है। जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव का एक्शन और कामेडी तथा रोमांस आपको नजर आयेगा। मिथिला टाकिज ने अबतक  कई कामयाब फिल्में बनायी है  जिसमेंडकैत, हम हई लुटेरे, गुंडई राज, राखेला शान भोजपुरिया जवान, इज्जत और जानलेबू काहो प्रमुख है। मेरी जंग मेरा फैसला के निर्माता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि निर्देशक हैं राजू। मेरी जंग मेरा फैसला के रिलीज से पहले ही देशभर के फिल्म वितरकों में इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है।

 

आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक  राजू। मनोज कुमार चौधरी और राजू कहते हैं मेरी जंग मेरा फैसला  एक आउट आफ आउट कार्मशियल फिल्म है। इस फिल्म में आपको अंडर करेंट और रिवेंज देखने को मिलेगा। फिल्म में मनोरंजन का पूरा फार्मुला है। भोजपुरी फिल्म  मेरी जंग मेरा फैसला में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के अपोजिट बंगालीबाला मुनमुन घोष को लांच किया जारहा है। साथ में हैं ,  अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, दिलीप सिंहा, माया यादव,पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू। इस फिल्म की कथा , पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस।फिल्‍म में खेसारीलाल की भूमिका एक ऐसे इंसान की है जिसका खाश मकसद है।  सूत्र बताते हैं कि खेसारीलाल के साथ  मुनमुन घोष की केमिस्‍ट्री लाजवाब होने वाली है। यह फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला  जल्द ही रिलीज होने वाली है।

Previous post Actress Chandani Singh As STF In Coming Film
Next post RKHIV Aids Research & Care Centre Conduts World’s Biggest Medical Camp In Mumbai on 17th Feb 2019